राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट जिला सहकारी बैंक में कार्यकर्ता प्रशिक्षण

15 मार्च 2022, बालाघाट ।  बालाघाट जिला सहकारी बैंक में कार्यकर्ता प्रशिक्षण – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट में एक दिवसीय सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री राजीव सोनी प्रभारी सीईओ जेएसके बैंक बालाघाट, वैदिक अगाल मैनेजर इफको बालाघाट, राजेश नगपुरे फील्ड अधिकारी, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा अंकेक्षण अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में नैनो यूरिया के महत्व, उपयोग और लाभ के साथ ही किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने को लेकर उपस्थित शाखा प्रबंधकों, पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधकों को जानकारी से अवगत कराया गया।

इसी तारत्म्य में श्री राजीव सोनी ने शीर्ष बैंक से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार शाखा प्रबन्धकों को ऋण प्रविष्ट शत प्रतिशत, भू अभिलेख पोर्टल, गेहंू, सरसों पंजीयन, मत्स्य पालन, पशुपालन ऋण आदि कार्य योजना को लेकर निर्देशित कर समीक्षा की गई। अधिकारी श्री राकेश असाटी, विपणन अधिकारी श्री सारंग बिसेन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: केंद्र सरकार की नई योजना  एक भारत -एक यूरिया

Advertisements
Advertisement5
Advertisement