महिला कृषकों ने सीखी खाद बनाने की विधि
18 मार्च 2025, मंडला: महिला कृषकों ने सीखी खाद बनाने की विधि – गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंडला द्वारा महिला कृषकों के दल को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके एवं श्री आर डी जाटव आत्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
महिला कृषकों में विकासखंड बीजाडांडी निवास नारायणगंज घुघरी मंडला के कृषकों को दल प्रभारी श्री मोहित गोल्हानी बी टी एम द्वारा उन्नत नस्ल के पशुओं की गौशाला ,कुसमी लाख उत्पादन, मशरूम उत्पादन ,जैविक खेती, खाद निर्माण इकाई, बकरी पालन इकाई ,बायो फर्टिलाइजर, यूनिट माटी एवं बांस आधारित कलाओं का कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर , पलिया पिपरिया, नर्मदापुरम जीरो टिलेज तकनीक पर आधारित बोरलाग इंस्टीट्यूट जबलपुर प्रक्षेत्र भ्रमण एवं उन्नत तकनीक पर आधारित फसलों का सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत अवलोकन कराया गया।
जिला मंडला की महिला कृषकों ने भ्रमण के दौरान प्राकृतिक खाद बनाने की विधि,अजोला खाद , मशरूम से बनने वाले उत्पादों अचार केन्डी ,हर्बल गुलाल बनाने की विधि डॉ आकांक्षा पांडेय द्वारा बताई गई , मित्र कीटों की जानकारी ,पहचान वीडियो के माध्यम से डॉ गर्ग एवं डॉ ब्रजेश नामदेव द्वारा बताया कि किस प्रकार हम लागत को कम कर अधिक उत्पादन ले सकते हैं। मार्केट लिंकेज आदि अगरबत्ती एवं बांस से बनने वाली सामग्री के बारे में श्री सतीश द्वारा जानकारी दी गई। बी टी एम श्री मोहित गोल्हानी मण्डला द्वारा कृषकों को भ्रमण अवलोकन कार्य हेतु राज्य के अंदर कृषक भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत सम्पन्न कराया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: