राज्य कृषि समाचार (State News)

विलशायर पेस्टिसाइड्स की फ्रेंचाइजी मीटिंग संपन्न

6 नवम्बर, 2021, इंदौर । विलशायर पेस्टिसाइड्स की फ्रेंचाइजी मीटिंग संपन्न –विलशायर पेस्टिसाइड्स एंड फर्टिलाइजर्स प्रा लि कंपनी की फ्रेंचाइजी मीटिंग गत दिनों इंदौर आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से फ्रेंचाइजी और विक्रेता बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित  हुए। मुख्य अतिथि  श्री नफीस खत्री (राजस्थान) श्री मगन भाई (गुजरात ) प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री शुभम काबरा , इंदौर जिला अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव (मप्र ), श्री विनोद अग्रवाल (गाजियाबाद) और श्री वासु अकोला (महाराष्ट्र) थे।  विलशायर परिवार के आधार स्तंभ श्री एन एस राजपूत , कंपनी डायरेक्टर श्री बी एस राजपूत, श्री एच एस राजपूत और श्री एम एस राजपूत  भी उपस्थित थे।

 श्री बीएस राजपूत ने आज के तनावपूर्ण एवं व्यस्त दिनचर्या के बीच तालमेल बैठाते हुए जीवन में कैसे आनंदित रहा जाए इस पर प्रकाश डाला।  आपने  कंपनी की ओर से  प्रतिवर्ष  पारिवारिक एवं सिंगल टूर पर  विक्रेताओं  एवं व्यापार सहयोगियों को देश के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराने की भी जानकारी दी।  कंपनी के द्वारा आयोजित लकी ड्रा का प्रथम पुरस्कार  रेनॉल्ट क्विड  कार शाजापुर जिले के पटेल कृषि सेवा केंद्र मोहना एवं दूसरा लकी ड्रा दुबे फर्टिलाइजर्स परसोना जिला सिंगरौली को खुला। इसके अलावा चांदी एवं सोने के सिक्के के 51 पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से खोले गए । इस आयोजन में गीत संगीत एवं प्रश्नोत्तर भी हुए जिसमें विक्रेताओं ने उत्साह से भाग लिया।  विक्रेताओं से वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए देश की कंपनी,देश का उत्पाद विक्रय करने की अपील भी की गई।  इस अवसर पर कंपनी के सेल्स मैनेजर श्री मनोज सिसोदिया, विक्रय प्रतिनिधि श्री राजू चोयल , श्री  हिमांशु पाटीदार ,श्री पवन पाटीदार, श्री सत्येंद्र त्रिपाठी,  श्री नरेंद्र रघुवंशी, श्री अनिरुद्ध सिंह तोमर सहित अन्य कई उपस्थित थे। संचालन श्री घनश्याम राठौर ने किया और आभार प्रदर्शन  श्री एच एस राजपूत द्वारा किया  गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *