राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए तवा बांध मुख्य नहर में छोड़ा जाएगा पानी

हरदा के लिए 28 मार्च एवं सिवनीमालवा के लिए 31 मार्च की तारीख तय

27 मार्च 2023, हरदा: ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए तवा बांध मुख्य नहर में छोड़ा जाएगा पानी – ग्रीष्मकालीन फसल मूंग की सिंचाई के संबंध में शुक्रवार को नर्मदापुरम कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय में संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर हरदा श्री ऋषि गर्ग, मुख्य अभियंता तवा परियोजना श्री शिशिर कुशवाह, उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ, अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना श्री आर आर मीणा, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग बैतूल श्री ए के डेहरिया, महाप्रबंधक एमपीईबी श्री बी एस परिहार सहित समिति सदस्य उपस्थित  थे ।

बैठक में मूंग सिंचाई के लिए तवा मुख्य नहर पानी छोड़े जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर का निर्णय लिया गया कि तवा बांध बायीं  तट मुख्य नहर में हरदा जिले के लिए 28 मार्च से एवं नर्मदापुरम जिले अंतर्गत सिवनी मालवा में 31 मार्च तथा इटारसी के लिए 4 अप्रैल से पानी छोड़ा जाएगा। वहीं दायीं तट मुख्य नहर में पिपरिया संभाग के लिए 5 अप्रैल से पानी  छोड़ा जाएगा । बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में तवा बांध का जल स्तर 1142.70 फीट एवं जल भराव क्षमता 851.47 मिलियन घनमीटर है। उन्हें बताया कि मूंग सिंचाई के लिए नर्मदापुरम जिले में 40000 हेक्टेयर एवं हरदा जिले में 37,760 हैक्टेयर रकबे में इस प्रकार कुल 77,760 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना प्रस्तावित की गई  है । 

Advertisement
Advertisement

बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने नहरों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, सिंचाई के दौरान जल संसाधन विभाग के द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग कराने , बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने, खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (25 मार्च 2023 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement