राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 9 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना

10 जुलाई 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 9 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं -कही; ग्वालियर चंबल, जबलपुर,शहडोल संभागों के जिलों में अनेक  स्थानों पर; भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में  मौसम  मुख्यतः शुष्क रहा।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – मालथौन 112.0, दमोह 103.0, के सली 93.1, सि वनी मालवा 89.0,  खिरकिया  87.7, कटंगी 86.6, कुं भराज 80.0, शाहगढ़ 80.0, कु समी 80.0, ति रोड़ी 78.2, शिवपुरी 77.0,बलदेवगढ़ 75.0,  बटीयागढ़ 71.0, हरदा 69.9, रौन 68.0, मि होना 67.0,  पथरिया  66.0, रहली 65.4, लि धौरा 63.0, सुल्तानपुर 59.3, बिजावर 59.0,  बक्स्वाहा  58.2, बकाल 58.0, पलेरा 58.0, उदयपुरा57.0, सिरोंज  57.0, राजगढ़ 56.2, विदिशा  56.0, अमरपाटन 55.0, भिंड  54.0, गोटेगांव 54.0, श्यामपुर 52.5, रहटगाँव 52.0, खुरई 52.0, बांदा 48.0, देवसर 47.8, सीहोर 47.3, मुंगावली 47.0, गढ़ाकोटा 46.4, मैहर 46.3, जतारा 46.0, नौगांव 44.0, सतना 44.0, कु रवाई 44.0, कोलार 43.2, ग्यारसपुर 43.0, गाडरवारा 40.0, खरगापुर 40.0, इटारसी 39.4, सि लवानी 38.8,  वारा सिवनी  38.2, रामनगर 38.1,पवई 38.0,  तेन्दु खेड़ा- दमोह 37.4,  तेन्दु  खेड़ा- नरसिंहपुर 37.0, अमानगंज 37.0, बैराड़ 37.0, मझौली 37.0, टीकमगढ़ 37.0, देवरी- सागर 36.5, मानपुर 36.5, बि लहरी 36.0, खालवा 36.0,  गुन्नौर  36.0,बड़ागांव धसान 36.0, वि जयपुर 35.0, बालाघाट 33.8,  ब्या वरा 33.2, बि छु आ 33.0, गैरतगंज 32.6, रीठी 32.0,  देवेंद्र नगर 31.0, बनखेड़ी 30.4, कटनी 30.0, सिमरिया  30.0, चंदेरी 29.0,  सेंवढ़ा  29.0, रायसेन29.0,  नसरुल्लागंज गंज 29.0, सागर 28.7, जैसीनगर 28.6, रामपुर 28.0, गंज बासौदा 28.0, गुलाबगंज 28.0, सिंगौड़ी  27.6, पि छोर 25.0, चांद 24.6, वि जयराघवगढ़ 24.0, नि वाड़ी 24.0, अजयगढ़ 24.0, पठारी24.0, देवरी-रायसेन 23.2, पन्ना  23.0, सोहावल 23.0, सरई 22.4, पाटन 22.3, करेरा 22.0, सौसर 21.7, रहटी 21.4, रहटगढ़ 21.1, शमशाबाद 21.0,  तमिया  20.0  और  नटेरन  में 20.0 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। सागर, दमोह, बालाघाट, सीधी, टीकमगढ़,  नर्मदापुरम, हरदा, गुना, शि वपुरी और भिंड  जिलों में भारी बारिश दर्ज़ की गई।

मौसमी परिस्थितियां –  दक्षिण  झारखंड और निकटवर्तीय क्षेत्रों में  निम्न दाब क्षेत्र अवस्थित है, इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। देश के विभिन्न हिस्सों  झारखंड, उत्तरप्रदेश , उत्तरी मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र  और पश्चिम बंगाल में  4  मानसून ट्रफ और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।  इसके अलावा एक ऊपरी हवा का  चक्रवातीय परिसंचरण  सौराष्ट्र  और निकटवर्तीय क्षेत्रों में सक्रिय है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने सिंगरौली, शहडोल,  उमरिया , डिंडोरी , छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और  पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं झंझावात और वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया  गया है। जबकि विदिशा , रायसेन, सि होर,  नर्मदापुरम, बैतलू , गुना, अशोकनगर, शि वपुरी,  दतिया ,  श्योपुरकलां , ग्वालियर , मुरैना, सीधी, रीवा, मऊ गंज  , सतना, अनुपपुर, कटनी, जबलपुर,  नरसिंहपुर ,  पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर और  मैहर जिलों में कहीं -कहीं झंझावात और वज्रपात के साथ भारी वर्षा का  येलो अलर्ट जारी किया  गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान  पूर्वी  मध्यप्रदेश – अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह,  डिंडोरी जबलपुर, कटनी,  नरसिंहपुर ,  पन्ना , सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले  के कुछ  जल ग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में मध्यम स्तर की बाढ़ आने का खतरा सम्भव है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements