राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान

02 जुलाई 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले  24 घंटों  के दौरान  मध्य प्रदेश  के इंदौर संभाग के जिलों में  अनेक स्थानों पर; भोपाल,  नर्मदा पुरम,  उज्जैन ,  ग्वालियर , चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल,सागर संभागों के जिलों में अधिकांश  स्थानों पर  वर्षा  दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः  शुष्क  रहा ।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – छपारा 176.5, राजगढ़ 155.2, गुना 125.2, ब्या वरा 107.2, भानपुरा 103.4, खि लचीपुर 94.6, अरेरा हिल्स  91.8, पिपरिया  89.2, भोपाल 77.0, वि जयपुर 75.0, बैहर 71.0,कोलार 71.0, कराहल 69.0, जीरापुर 68.0, आरोन 66.0, गाडरवारा 66.0, बीरपुर 64.0, परसवाड़ा 63.5, केवलारी 63.4, सि वनी 59.8,  तेन्दु खेड़ा- दमोह 59.4,  तेन्दु खेड़ा- नरसिंहपुर 59.4, सोहागपुर- नर्मदा पुरम58.0, बि रसा 56.2,  श्याम पुर 55.0, चाचौड़ा 54.0, अमरवाड़ा 52.2, मानपुर 51.4, मलाजखंड 50.4, बैतूल 50.2, पि छोर 50.0, खरगापुर 50.0, नारायणगंज 48.2, बरेली 48.2, सीहोर 47.0, पोहरी 47.0,हनुमना 46.4, धनौरा 46.2, अंबाह 46.0, मेहंदवानी 45.2, मऊगंज 45.2, पोरसा 45.0, बदरवास 45.0, सीधी 44.6, पचोर 44.2, शाहपुरा  डिंडोरी  44.1, उंचेहरा 44.0, कि रनापुर 42.2, नरसिंहगढ़  42.0,घंसौर 42.0, कोलारस 42.0,  जुन्नार देव 41.4, लखनादौन 40.6, गरोठ 39.4, भीमपुर 39.0, पचमढ़ी 38.2,  वेंकट नगर 38.0, नईगढ़ी 38.0, देवरी-रायसेन 36.1, राघौगढ़ 36.0, उमरेठ 35.6, चिचोली 35.0,गोरमी 35.0, बलदेवगढ़ 35.0, बदनावर 34.0,  चन्नौड़ी  34.0, बनखेड़ी 33.6, सबलगढ़ 32.0, बरहाई 31.2, नबीबाग 30.2, चांद 30.2, डिंडोरी  29.3, बमोरी 29.0,  हर्राई  28.6, तामिया  27.0, उदयपुरा 27.0,श्योपुर 27.0, बिछिया  26.8, जबेरा 26.0, ओरछा 26.0, बड़ौदा 26.0, नरवर 26.0, बैराड़ 26.0  और  कुसमी में 26.0 मिमी वर्षा दर्ज़  की गई। बाįरश- सि वनी, राजगढ़ और  गुना जिलों में अति भारी वर्षा हुए, जबकि बालाघाट,  नरसिंह पुर, मंदसौर, भोपाल, श्योपुर कलां और  नर्मदा पुरम जिलों में भारी वर्षा हुई।

मौसमी परिस्थितियां – एक मानसून ट्रफ  बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, चाईबासा और दीघा से होकर दक्षिण – पूर्व  की ओर  पूर्व  मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है।  दक्षिण  झारखंड और उसके निकटवर्तीय  इलाकों पर चक्रवातीय  परिसंचरण सक्रिय है। एक ट्रफ  अब  दक्षिण – पूर्वी   राजस्थान  से मध्य   मध्यप्रदेश ,उत्तरी  छत्तीसगढ़  से होते हुए उत्तर – पश्चिम  बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। वहीं दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाकों एवं गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों  में चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  इन जिलों में वज्रपात , झंझावात और झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि सि होर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम,  उज्जैन , देवास, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां , डिंडोरी ,  सिवनी, नर्मदापुरम, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर,  उमरिया , कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट,  पन्ना , दमोह, छतरपुर और पांढुर्ना  जिलों में कहीं -कहीं  भारी वर्षा होने की संभावना है । इन जिलों  के लिए  येलो अलर्ट जारी किया गया है।  इन जिलों में भी वज्रपात , झंझावात और झोंकेदार हवाएं  चलने का पूर्वानुमान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement