1 नवम्बर 2021, इंदौर । बहुउपयोगी सुपर सीडर – भैंसोदा जिला उज्जैन के उन्नत कृषक श्री ओम आंजना (पटेल ) पंजाब से एक नया सुपर सीडर खरीदकर लाए हैं। श्री आंजना ने कृषक जगत को बताया कि नवीन तकनीक वाली इस मशीन में खाद के लिए 9 गियर और बीज के लिए 10 गियर लगे हुए हैं। इसमें एलजेएस जैसी ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है। इसे अलग से रोटावेटर के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए बिजाई की मशीन को दो मिनट में खोलकर इसे अलग किया जा सकता है। इस मशीन से खाद, रोटावेटर, बुवाई और पाली बनाने का काम एक साथ किया जा सकता है। आज ही 70 किलो गेहूं और 70 किलो खाद के साथ रबी में गेहूं की पहली बुवाई की है, जिसका पहला वीडियो इन्होंने सबसे पहले कृषक जगत को भेजा है। इस बहु उपयोगी मशीन की कीमत 2 लाख 60 हज़ार रुपए है। श्री आंजना का दावा है कि उज्जैन संभाग में ऐसी मशीन पहली बार आई है।
Advertisements
-
गराडु की खेती के संबंध में जानकारी दें
-
वर्तमान में पानी के छोटे-मोटे झल्ले आ रहे हैं। क्या अभी गेहूं की बुआई की जा सकती है। कौन सी जाति, कितना खाद कृपया बताएँ