राज्य कृषि समाचार (State News)

मोहगांव बाजार में मत्‍स्‍य विभाग ने डेढ़ क्विंटल मछली जब्त की

30 जून 2025, बालाघाट: मोहगांव बाजार में मत्‍स्‍य विभाग ने डेढ़ क्विंटल मछली जब्त की – मछलियों के प्रजनन  काल  के दौरान मत्स्याखेट करने से मत्‍स्‍य उत्‍पादन पर  विपरीत  प्रभाव पड़ता है। मछलियों का प्रजनन  काल  होने के कारण 15 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही मछलियों के क्रय-विक्रय को भी प्रतिबंधित किया गया है। मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर लगने वाले हाट बाजारों में मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिनों  बिरसा विकासखंड के अंतर्गत मोहगांव मलाजखंड के बाजार में छापामार कार्यवाही कर 1.50 क्विंटल  मछलियां  जब्त की गई है।

सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकाटे ने बताया कि मोहगांव बाजार में निरीक्षण के दौरान 01 क्विंटल मेजर कार्प मछलियों का विक्रय किया जाना पाया गया। इस पर मछलियों को जब्त कर उनकी नीलामी की गई। बाजार में 50 किलो मछलियां लावारिस हालत में भी मिली। जब्त मछलियों की नीलामी कर 2775 रुपये शासकीय कोष में जमा कराए गए है। आज की इस कार्यवाही मत्स्य निरीक्षक श्रीमती वैशाली मेश्राम, श्री राजकुमार सिंह एवं मनोहर पंचेश्‍वर शामिल थे। मछुआरों एवं मत्स्य  विक्रेताओं  से कहा गया है कि प्रतिबंधित अवधि में मत्स्याखेट न करे और मछलियों का विक्रय भी न  करें ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org