राज्य कृषि समाचार (State News)

जैन इरिगेशन ने परंपरागत रूप से मनाया पोला उत्सव

11 सितम्बर 2021, जलगांव, महाराष्ट्र ।  जैन इरिगेशन ने परंपरागत रूप से मनाया पोला
उत्सव –
किसानों के चेहरे का हास्य ही मेरा सर्वोच्च पुरस्कार है!” ऐसा मानने वाले श्रद्धेय
भवरलालजी जैन ने जैन हिल्स पर भूमिपुत्र एवं सहयोगियों के लिए पोला उत्सव मनाने की प्रथा
शुरू की थी। कोरोना के चलते जैन हिल्स पर नियमों का पालन करते हुए पोला उत्सव सादगी 
से मनाया गया। भूमिपुत्रों से प्रतिबद्धता रखने वाली जैन इरिगेशन कंपनी की ओऱ से बैलों के
प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।

जैन इरिगेशन के चेयरमैन अशोक जैन तथा श्रीमती ज्योति जैन तथा कंपनी सहप्रबंधकीय
संचालक अजीत जैन और श्रीमती शोभना जैन ने पोला उत्सव अवसर पर तथा सप्तधान्य
सहित बैल जोड़ियों का विधिवत पूजन करके बैलों को मिष्टान्न का नैवेद्य दिया गया।

इसके पश्चात जैन हिल्स टॉप, भाऊ की सृष्टि  परिसर, जैन डीवाइन पार्क, जैन वैली
व्यूव्ह, जैन लेक व्यू, टिश्यूकल्चर पार्क, टाकरखेड़ा  आदि विविध जगहों पर भी
पोला उत्सव मनाया गया। संबंधित विभाग प्रमुखों के हाथों विधिवत पूजन किया गया।

लगभग २५ बैल जोड़ियों को सजाकर भाऊ की समाधि स्थल तक श्रद्धा ज्योत रैली निकाली
गयी।  श्रद्धेय बड़ेभाऊ को नमन करने वाला वृषभराज नम्रता एवं कृतज्ञता का
प्रतीक है। पोला का तोरण भी लगाया गया।

 

 
 
Advertisements

2 thoughts on “जैन इरिगेशन ने परंपरागत रूप से मनाया पोला उत्सव

  • Test one

    Reply
  • Test two

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *