राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

इंदौर में ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम का विक्रेता सम्मेलन संपन्न

14 जून 2025, इंदौर: इंदौर में ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम का विक्रेता सम्मेलन संपन्न –  देश की  प्रसिद्ध  कम्पनी ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इंडिया) प्रा. लि. द्वारा गत दिनों इंदौर में विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया ,  जिसके  मुख्य अतिथि  कंपनी के  चेयरमेन श्री व्ही. के. झंवर, वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स ) श्री आर. एस. साई तथा वाइस  प्रेसिडेंट (फाइनेंस एन्ड  अकाउंट्स ) श्री जुगल किशोर राठी थे। इस मौके पर जनरल मैनेजर द्वय श्री उमेश चौधरी , श्री बृजेन्द्र कुमार तिवारी (भोपाल  ) रीजनल मैनेजर श्री संतोष राठौर , सीनियर डेवलपमेंट ऑफिसर  श्री राहुल गुल्या , श्री राजीव सिसोदिया, श्री दीपक राठौर, एरिया डेवलपमेंट मैनेजर श्री पप्पू पटेल  सहित बड़ी संख्या में विक्रेतागण उपस्थित थे। इस दौरान चार नए प्रोडक्ट  टैग स्टेम ली ,टैग प्रॉक्सी  टैग  केपी  40 :40  और टैग एमब्लिका  लांच किए गए ।  कार्यक्रम में सर्वाधिक उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

श्री झंवर ने  ट्रॉपिकल के विकास का श्रेय विक्रेताओं को देते हुए कहा कि आपके सहयोग से ही कम्पनी इस मुकाम तक पहुंची है। ट्रॉपिकल और जेयू एक ही समूह से है।  यदि इन दोनों की बिक्री को  मिला दिया जाए तो यह भारतीय  कंपनियों में नंबर वन हो गई है। ट्रॉपिकल ने पहली बार पेटेंट प्रोडक्ट  लेकर आई है । कंपनी का हर प्रोडक्ट लाजवाब है। अभी प्रॉक्सी और स्टेम ली का पेटेंट मिला है । एक दो माह में शेष दो प्रोडक्ट भी आ जाएंगे । कम्पनी के 15 प्रोडक्ट पेटेंट की लाइन में है। आपने विक्रेताओं से केमिकल के साथ ही बायोलोजिकल प्रोडक्ट को भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया , क्योंकि देश में बढ़ती डायबिटीज और हार्ट की समस्याओं को देखते हुए इनका प्रयोग करना ज़रूरी हो गया है।

Advertisement
Advertisement

श्री राठी ने कम्पनी की  विकास यात्रा , प्रोडक्ट , कम्पनी की स्कीम और भविष्य की प्रगति के विषयों पर विस्तार से जानकारी  देते हुए  बायो प्रोडक्ट को अपनाने की सलाह भी दी। श्री तिवारी ने कीटनाशकों से मृदा के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की और मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए  बायोलॉजिकल  प्रोडक्ट की उपयोगिता बताई। श्री संतोष राठौर ने  ट्रॉपिकल  के आने वाले नए उत्पादों की जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री गुल्या और श्री सिसोदिया  ने लांच किए गए नए प्रोडक्ट की विशेषताओं से अवगत कराया। श्री दीपक राठौर ने उत्पाद लेमिना की विशेषताएं बताई। कार्यक्रम में  कम्पनी के सर्वाधिक उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को श्रेणी अनुसार पुरस्कृत किया गया।  आयोजन स्थल पर रतलाम और निमाड़ रीजन की स्टॉल भी लगाई गई थी , जहां कम्पनी के कई उत्पाद रखे गए थे।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement