राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्राम सोडलपुर में वसुमता क्लस्टर शिविर सम्पन्न

02 फरवरी 2023, हरदा: ग्राम सोडलपुर में वसुमता क्लस्टर शिविर सम्पन्न – हरदा जिले में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ‘‘वसुमता क्लस्टर कैम्प‘‘ का आयोजन ग्राम पंचायत सोडलपुर में किया गया। शिविर में बरकलां, चारखेडा, खिडकीवाला, निमाचाखुर्द, अहलवाड़ा, सोडलपुर, दूधकच्छ, पानतलाई, मनियाखेड़ी, सोहागपुर, आलमपुर गांव के किसान उपस्थित हुए। शिविर में संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, कृषि उपज मंडी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में समसामायिक तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया गया तथा आने वाले समय में रबी फसलों में कीट व्याधि नियंत्रण हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह ने किसानों को वसुमता क्लस्टर कैम्प के महत्व तथा लाभ के संबंध में जानकारी दी। उन्होने इस दौरान वसुमता क्लस्टर कैम्प आयोजन की सराहना की। शिविर में पशुपालन विभाग, कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को कृषि सामग्री वितरण, हितलाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र और मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए। शिविर में सहायक संचालक कृषि श्री अखिलेश पटेल ने किसानों को नरवाई न जलाने के संबंध में शपथ दिलाई तथा प्राकृतिक खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एम. यादव ने किसानों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

वसुमता कैम्प में कृषि वैज्ञानिक डॉ. मुकेश बंकोलिया एवं डॉ. रूपचन्द जाटव ने किसानों को चने में उकठा रोग के नियंत्रण हेतु टेबुकोनॉजाल $ सल्फर, 400 ग्राम 100-125 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी। गेहॅू में जड़माहू प्रकोप के लक्षण बताये गये तथा नियंत्रण हेतु क्लोरोपॉयरीफास 20 ई.सी. 600 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 100-125 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई। चने की इल्ली के लिये इमामेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रतिशत की एक एकड़ के लिए 125 ग्राम पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी गई तथा बताया गया कि, दूसरा स्प्रे की आवश्यकता हो तब दूसरा कीटनाशक का उपयोग करें।

महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement