पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित
04 नवंबर 2025, भोपाल: पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित – पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डॉ एनके शुक्ला ने बताया कि जिले की सभी शासकीय गौशालाओं के पशुधन का समय-समय पर परीक्षण शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान निजी पशुपालकों को भी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
इसी कड़ी के तहत आज पठारी तहसील की ग्राम पंचायत बरखेड़ा की श्री कृष्ण गौशाला, ग्राम पंचायत बरखेड़ा (पठारी) में आज बांझपन निवारण, ए.आई. (कृत्रिम गर्भाधान) एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बड़ी संख्या में पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार किया गया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक सलाह भी दी गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

