राज्य कृषि समाचार (State News)

भिंड में यूरिया आपूर्ति में सुधार, अब तक 6230 एमटी यूरिया और 4440 एमटी डीएपी का हुआ वितरण

30 अगस्त 2025, भोपाल: भिंड में यूरिया आपूर्ति में सुधार, अब तक 6230 एमटी यूरिया और 4440 एमटी डीएपी का हुआ वितरण – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिंड, के.के. पाण्डेय ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष सामान्य से अधिक और लगातार वर्षा होने के कारण खरीफ फसलों की बोनी कम हुई है। इसके परिणामस्वरूप आगामी समय में जिले की मुख्य फसल के रूप में सरसों की बोनी 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक की जानी है।

इस हेतु किसान भाई उर्वरक का उठाव कर रहे हैं। अब तक भिंड जिले को कुल 12904 एमटी यूरिया, 7391 एमटी डीएपी और 6802 एमटी एनपीके उर्वरक प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से यूरिया 6230 एमटी, डीएपी उर्वरक 4440 एमटी और एनपीके उर्वरक 1330 एमटी का वितरण किया जा चुका है।

आज की तारीख में भिंड जिले में कुल 6674 एमटी यूरिया, 2951 एमटी डीएपी और 5472 एमटी एनपीके उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध हैं। आगामी माह सितम्बर के लिए 20000 एमटी यूरिया, 10000 एमटी डीएपी और 10000 एमटी एनपीके उर्वरक की मांग की गई है।

कृषि विभाग ने रवी सीजन के लिए 40000 एमटी यूरिया, 25000 एमटी डीएपी और 25000 एमटी एनपीके उर्वरक की भी मांग की है। इसके अलावा, इस सप्ताह भिंड जिले को रायरू पाइंट से आईपीएल एवं कृभकों की दो रेक्स प्राप्त होंगी, जिनमें से 1350 एमटी डीएपी और अन्य रैक से 600 एमटी एपीएस उर्वरक की आपूर्ति होगी।

किसान प्रतिदिन उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की जानकारी अपने निकटतम वितरण केन्द्रों पर या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements