राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: रबी सीजन में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार

17 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: रबी सीजन में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार – मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्रों में किसानों को रबी सीजन के दौरान सिंचाई कार्य के लिए बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी ने 48 नए ग्रिड तैयार किए हैं। इन नए ग्रिडों से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को बल्कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली आपूर्ति में लाभ मिलेगा। यह कदम ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार उठाया गया है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक, सुश्री रजनी सिंह ने जानकारी दी कि कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे और अन्य उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए ग्रिडों की क्षमता बढ़ाई जा रही है और 33/11 केवी के नए ग्रिड बनाए जा रहे हैं। कंपनी ने आरडीएसएस के तहत अब तक 43 ग्रिड तैयार किए हैं, जिनमें इंदौर, खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ और अन्य जिलों में प्रमुख ग्रिड शामिल हैं।

उज्जैन रीजन में भी नए 33/11 केवी के ग्रिड तैयार किए गए हैं, जिनमें देवास, आगर, मंदसौर, शाजापुर, रतलाम और उज्जैन के कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। इंदौर के रसोमा विजय नगर के पास लगभग 98% ग्रिड का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही बिजली वितरण शुरू किया जाएगा।

इन नए ग्रिडों से हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में अधिक स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। साथ ही, पहले से स्थापित करीब 140 ग्रिडों की क्षमता भी बढ़ाई गई है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements