यूपीएल ने शिवना में किया कृषक संगोष्ठी का आयोजन
22 अगस्त 2024, इंदौर: यूपीएल ने शिवना में किया कृषक संगोष्ठी का आयोजन – देश की प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय कीटनाशक कंपनी यूपीएल एस ए एस द्वारा स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर शिव शक्ति कृषि सेवा केंद्र के सहयोग से गत दिनों खरगोन जिले के ग्राम शिवना में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के मप्र स्टेट हेड श्री प्रशांत वाणी,टेरिटरी मैनेजर श्री प्रशांत पाटीदार, फील्ड ऑफिसर श्री आशिक मंसूरी ,श्री निखिल पाटीदार सहित आसपास के गांवों से लगभग 500 से ज्यादा कृषक सम्मिलित हुए।
श्री वाणी ने कंपनी के विभिन्न उत्पादों का अलग-अलग फसलों पर उपयोग एवं उसके प्रभाव के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। कंपनी के अन्य वक्ताओं ने फसलों में लगने वाले कीट /व्याधि एवं उसके समाधान के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशकों एवं उसके तरीकों के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से अवगत कराया । यूपीएल के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की विशेषताओं को जानकर किसानों की ओर से भी अच्छा प्रतिसाद मिला।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री शेरसिंह गौड़ ने किसानों के हित के ऐसे आयोजन की खुलकर प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर रखने की बात कही। क्षेत्र के उन्नत कृषक श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने इस कृषक संगोष्ठी को किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी प्राप्त करने का अवसर बताया । स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर श्री हरीश गंगराड़े ने किसानों की लागत खर्च कम कर उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुए उपस्थित सभी किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: