राज्य कृषि समाचार (State News)

फलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार की अनूठी पहल 

20 सितम्बर 2024, भोपाल: फलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार की अनूठी पहल – उत्तर प्रदेश में फलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने एक और अनूठी पहल की है।  इससे न केवल सब्जियों और फलों की पैदावार बढ़ेगी, बल्कि उनकी क्वालिटी में भी सुधार आएगा।  दरअसल, राज्‍य सरकार गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद को छोड़कर बाकी 73 जिलों में हाईटेक नर्सरी (पौधशाला) बनाएगी। इन पौधशालाओं के बनने से प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा। इनमें जिले के कृषि जलवायु क्षेत्र (एग्रो क्लाइमेट जोन) के अनुसार फलों और सब्जी की प्रजातियों की अनुकूलता का ध्यान रखा जाएगा। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र  और उद्यान विभाग मिलकर इसका निर्णय लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, ये हाईटेक नर्सरियां मनरेगा की मदद से तैयारी की जाएंगी।  अब तक 36 पौधशालाएं बनकर तैयार हैं। जल्द ही 16 और पौधशलाओं का काम शुरू होगा। इन हाईटेक नर्सरियों में पौधों को नियंत्रित तापमान और नम माहौल में तैयार किया जाता है। यही वजह है कि यहां तैयार किए गए पौधे रोग प्रतिरोधी होते हैं, जिनसे पैदा होने वाली सब्जियों और फलों की पैदावार भी अधिक होती है। साथ ही गुणवत्ता के मामले में भी ये बेहतर होते हैं।  इन सब कारणों से उपज का भाव भी सही मिलेगा और किसानों और बागवानों की आय बढ़ेगी. किसानों और बागवानों के हित में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का अंतिम लक्ष्य भी उनकी आमदनी बढ़ाना ही है।  

Advertisement
Advertisement

फलों और सब्जियों की खेती रोजगार के साथ पोषण सुरक्षा के लिहाज से भी अच्‍छा विकल्‍प है. बता दें कि यूपी की इकोनॉमी मुख्य तौर पर कृषि पर आधारित है और इस व्यवस्था में फलों और सब्जियों की खेती की एक खास जगह है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह सिद्ध हो चुका है कि फल और सब्जियों की खेती में प्रति हेक्टेयर पर स्थानीय स्तर पर ज्यादा रोजगार के मौके उपलब्ध होते हैं। इसमें अगर फूड प्रोसेसिंग के काम को जोड़ दिया जाए तो रोजगार की संख्या और बढ़ जाती है। फल-सब्जियों में विटामिन और फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो पोषण सुरक्षा के लिहाज से भी महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में इन सबमें इन हाईटेक पौधशालाओं की खास भूमिका होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement