छत्तीसगढ़: माइक्रो एटीएम से किसानों को 10,000 रुपये तक की तत्काल नगद निकासी की सुविधा
06 दिसंबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: माइक्रो एटीएम से किसानों को 10,000 रुपये तक की तत्काल नगद निकासी की सुविधा – छत्तीसगढ़ के धान उपार्जन केंद्रों में अब माइक्रो एटीएम की सुविधा से किसानों के लिए भुगतान प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है। किसानों को अब बैंक या एटीएम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। खरीदी केंद्र पर ही माइक्रो एटीएम से 10,000 रुपये तक नगद निकासी की सुविधा किसानों को उनकी तत्कालिक जरूरतें पूरी करने में मदद कर रही है।
धान बेचने के बाद नगद निकासी की सरलता
चिल्हाटी के किसान राकेश कुर्रे ने बताया कि उन्होंने मोपका धान खरीदी केंद्र में 62.80 क्विंटल धान बेचा। उसी समय माइक्रो एटीएम के माध्यम से 1,000 रुपये नगद निकाले, जिससे उन्होंने धान परिवहन के लिए ट्रैक्टर का भाड़ा और हमालों की मजदूरी का तुरंत भुगतान कर दिया। उन्होंने कहा, “अब हमें न तो किसी से उधार लेना पड़ता है और न ही बैंक जाने की जरूरत होती है। माइक्रो एटीएम के जरिए आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से नगद राशि प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है।”
धान बेचने वाले किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों में कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। इनमें बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता, त्वरित भुगतान प्रक्रिया और धान उठाव की व्यवस्था शामिल हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: