पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शेड्यूल से उज्जैन का नाम हटाया
21 नवंबर 2024, उज्जैन: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शेड्यूल से उज्जैन का नाम हटाया – सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भले ही उज्जैन के पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था लेकिन बावजूद इसके यदि उज्जैन की बात करें तो यहां से संचालित होने वाली इस सेवा में यात्रियों का टोटा बना रहा। लिहाजा इस सेवा का संचालन करने वाली फ्लाई ओला कंपनी ने इस माह जारी शेड्यूल में से उज्जैन का नाम ही हटा दिया है। अर्थात यह सेवा फिलहाल उज्जैन से बंद हो गई है। यही हाल इंदौर, ग्वालियर के भी है।
प्रदेश में 5 महीने पहले शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा अब पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। इसकी वजह है पैसेंजर न मिलना है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की फ्लाइट तो पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। जिन शहरों में ये उड़ानें चालू हैं भी तो वहां पर्याप्त पैसेंजर्स नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर, हेली पर्यटन सेवा तो शुरू ही नहीं हुई है। डॉ. मोहन सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसी साल 13 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करते हुए दावा किया गया था कि भोपाल से इंदौर का सफर 4 से 5 घंटे की बजाय 55 मिनट में पूरा होगा। ऐसा ही दावा उज्जैन के लिए किया गया था, लेकिन उड़ान के टेक ऑफ-लैंडिंग के पहले और बाद में होने वाली प्रोसेस लंबी हो गई। इससे पैसेंजर्स को सडक़ या ट्रेन मार्ग जितना ही समय लगने लगा। इसकी वजह से यात्रियों ने इससे पूरी तरह से दूरी बना ली है। दरअसल, महंगे किराए के साथ समय अधिक लगने की वजह से लोगों को यह सेवा लुभा नहीं पा रही है।
30 दिन तक तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया
शुरुआती 30 दिन तक तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया यानी भोपाल से इंदौर तक निर्धारित किराया 4125 रुपए की जगह 2062.50 रुपए लिया गया। बाद में पूरा किराया लगने लगा। अगर यही सफर ट्रेन या चार्टर्ड बस से किया जाए तो किराया 500 से 600 रुपए है। इसलिए यह सफर महंगा पडऩे लगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में फ्लाइट का संचालन फ्लाई ओला कंपनी कर रही है। कंपनी ने नवंबर में उड़ानों का नया शेड्यूल जारी किया। इसमें से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर हटा दिए गए। भोपाल से जबलपुर के लिए तो सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट है लेकिन इंदौर-उज्जैन से जबलपुर के लिए उड़ान नहीं है। नए शेड्यूल के मुताबिक, भोपाल से जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए सप्ताह में 3-3 दिन अलग-अलग टाइमिंग पर फ्लाइट हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: