तामिया में दो पुलिस प्राथमिकी दर्ज
30 जून 2025, छिंदवाड़ा: तामिया में दो पुलिस प्राथमिकी दर्ज – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कृषकों को उच्च गुणवत्ता के उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिले मे सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा गत दिनों तामिया निवासी अरविन्द साहू पिता विष्णु साहू, ग्राम झौतकला तामिया के विरूध्द बोलेरा पिकअप में अवैध रूप से यूरिया का परिवहन एवं बिना वैध लायसेंस के विक्रय किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के विभिन्न धाराओ के अंतर्गत थाना तामिया में संबंधित के विरूध्द पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई।
एक अन्य प्रकरण में विकासखंड तामिया के ग्राम जामुन डोंगा निवासी राधेश्याम साहू पिता बिपतलाल साहू द्वारा ट्रक के माध्यम से उर्वरक एवं बीज अन्य जिले से बुलाया जाकर कृषकों को विक्रय किया जा रहा था। संबधित के द्वारा किसी प्रकार के बिल, दस्तावेज एवं लाइसेंस नही प्रस्तुत करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश एवं सीड कन्ट्रोल ऑर्डर के उल्लंघन के फलस्वरूप थाना तामिया में पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्यवाही कृषि, राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: