मुरादपुर कृषि प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि उत्पादन प्रदर्शनी का हुआ समापन
08 फ़रवरी 2025, सीतामढ़ी: मुरादपुर कृषि प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि उत्पादन प्रदर्शनी का हुआ समापन – सीतामढ़ी जिले के मुरादपुर कृषि प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि उत्पादन प्रदर्शनी का समापन हुआ । प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आए हुए किसानों को पशुपालन, केसीसी लोन के लाभ के बारे में, वैज्ञानिक खेती और मोटे अनाज के फायदे के बारे में कृषि विभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया। इस अवसर पर पूरे जिले के किसानों द्वारा अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई साथही किसानों को कृषि यंत्रीकरण के विभिन्न उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि किसान मेला किसानों को कृषि से संबंधित सभी विभागों के उत्पाद की जानकारी देता है जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं का लाभ उठा सके और लाभान्वित हो सके। वही प्रदर्शनी में आए हुए किसान सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसान सुधांशु कुमार द्वारा बताया गया कि मैंने प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर आवश्यकता में अवसर के कारण लॉकडाउन में खेती करना शुरू किया और आज मैं खेती के आमदनी से खुश हूं। किसानों को सबसे अच्छे उत्पादन और प्रदर्शनी के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: