राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में किसान उत्पादक संगठनों की दो दिवसीय कार्यशाला

7 मई 2023, रायपुर छत्तीसगढ़ में किसान उत्पादक संगठनों की दो दिवसीय कार्यशाला – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 10,000 नये एफपीओ निर्माण परियोजना 2022-27 अंतर्गत एफ.पी.ओ. प्रबंधकों एवं लेखाकारों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 19 ब्लाक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि वि.वि. के कुलपति डॉ. गिरीश चन्देल द्वारा किया गया। कुलपति ने अपने उद्बोधन में उत्पादों की गुणवत्ता, मात्रा, ग्रेंडिग, पैकेजिंग एवं मानकीकरण के महत्व के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।

उन्होंने एफपीओ को मिलेट मिशन 2023 में भाग लेकर मिलेट के उत्पादों की गुणवत्ता एवं प्रसंस्करण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर द्वारा एफपीओ के लोगों को मिलेट कैफे एवं साथी बाजार तथा सामुदायिक ग्रामीण प्रसंस्करण केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन मध्यभारत कंसोर्टियम के सी.ई.ओ. श्री योगेश द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हुलास पाठक, विभाग अध्यक्ष कृषि अर्थशास्त्र डॉ. दास, डीन कृषि महाविद्यालय डॉ. अजय वर्मा संचालक कृषि प्रसार सेवायें ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement