औषधीय-सगंधीय पौधों की खेती पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण 13 फरवरी से
09 फरवरी 2023, भोपाल: औषधीय-सगंधीय पौधों की खेती पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण 13 फरवरी से – मध्य प्रदेश में औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन संभावनाओं पर उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से अरहवासी रहेगा, जो 13 से 17 फरवरी तक उद्यमिता भवन, 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
सेडमैप के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन में रूचि रखते हैं वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9425386409, 9479935845 या ईमेल pmuhead.cedmap@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए पूर्व पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। पंजीयन फार्म सेडमैप की वेबसाइट http://www.cedmapindia.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (08 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
औषधीय पौधों का महत्व