राज्य कृषि समाचार (State News)

धामनोद में दो दिवसीय प्रगतिशील किसान संगोष्ठी संपन्न

27 सितम्बर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): धामनोद में दो दिवसीय प्रगतिशील किसान संगोष्ठी संपन्न – प्रगतिशील कृषक संघ एवं निमाड़ किसान कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में धामनोद में गत दिनों दो दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अंतरप्रांतीय वक्ता श्री अभिषेक चावड़ा,संस्थापक, चावड़ा बाग नर्सरी ,रायपुर (छग ) श्री भूपेंद्र परमार, कृषि सलाहकार एवं एग्रोनॉमिस्ट, दुर्ग (छग ), श्री श्याम सिंह, सॉइल हेल्थ एन्ड माइक्रोब्स, लखनऊ ( उप्र ) एवं मप्र से सुश्री अनिता बब्बर, चना ब्रीडर ,शासकीय कृषि महाविद्यालय, जबलपुर  सहित करीब 500 किसान शामिल हुए। इस संगोष्ठी में विभिन्न बीज, उर्वरक और कीटनाशक कंपनियों द्वारा 38 स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया।

श्री चावड़ा ने बेल वर्गीय फसलों करेला और खीरा पर दवाइयों के स्प्रे प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी और रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। श्री परमार ने मिर्च और टमाटर फसलों में खेती की तैयारी से लेकर विपणन तक की जानकारी  विस्तार से  प्रकाश डाला । श्री सिंह ने मिट्टी के स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार प्रकट किए।  उन्होंने मिट्टी का स्वास्थ्य खराब होने पर फसलों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों और सावधानियों के बारे में बताया, ताकि किसान अच्छा उत्पादन ले सके। सुश्री बब्बर ने चना ब्रीडिंग से संबंधित जानकारी के अलावा कृषि कार्य माला और चने की नई किस्मों के बारे में बताया।

श्री अजय पाटीदार (कुआं ) ने कृषक जगत को बताया कि दो दिवसीय इस  कृषक संगोष्ठी में किसानों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिला। किसानों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही। इससे उत्साहित होकर आयोजक प्रगतिशील कृषक संघ एवं निमाड़ किसान कल्याण संघ द्वारा अगले वर्ष इसे वृहद रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है , जिसमें करीब 250 बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी अपना योगदान देने को तैयार हो रही है। किसानों की संख्या भी बढ़ने वाली है। इस संगोष्ठी में 38 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए और किसानों को अपने उत्पादों की जानकारी दी , जिनमें मल्च इंडिया(तेलंगाना ),इंडिया कॉम फर्टिलाइज़र, के प्लस एस फर्टिलाइज़र, वीणा  एग्रो बॉयो पेस्टिसाइड्स , नेटाफिम इरिगेशन आदि शामिल  हैं । संगोष्ठी का संचालन  श्री कृष्णपाल सिंह मौर्य (दादू ) सनावद ने किया और आभार प्रदर्शन श्री धर्मेंद्र पाटीदार , शिव नर्सरी ,सुंद्रेल ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements