अ भा कृषक परिषद की दो दिवसीय बैठक 24 एवं 25 मार्च को उज्जैन में
18 मार्च 2025, जबलपुर: अ भा कृषक परिषद की दो दिवसीय बैठक 24 एवं 25 मार्च को उज्जैन में – जबलपुर जिले के विशिष्ठ किसान प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गोलबाजार स्थित किसान कार्यालय में भारत कृषक समाज के जिला अध्यक्ष श्री जे आर गायकवाड़ की अध्यक्षता में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने अन्नदाता की सेवा का संकल्प लिया तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु कृषि से जुड़े विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर क्रमबद्ध प्रयास करने का निर्णय लिया और समस्त किसानों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए बधाइयां व शुभ कामनाएं प्रेषित की गईं।
भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने जानकारी दी की आगामी 24 एवं 25 मार्च 2025 को उज्जैन में अखिल भारतीय कृषक परिषद की दो दिवसीय बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसमे देश के सभी प्रांतों से चुने हुए कृषक प्रतिनिधि, कृषि अर्थ शास्त्री, तथा विशेषज्ञ भाग लेंगे। बैठक में कृषि नीति, व किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर सरकार को सौंपे जाने हेतु अनुशंसा का ड्राफ्ट/ रिपोर्ट तैयार की जाएगी।इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री विवेक पटेल ने किसानों की समस्याओं के निराकरण व ग्रामीण विकास में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सर्व श्री सुभाष चंद्रा, प्रमोद मरवाहा, अविनाश राय, व्ही के पंड्या, अनिल चिले, रामकिशन पटेल, डॉ प्रकाश दुबे, एन के बत्रा, जितेंद्र देसी, डॉ आर एम पटेल, देवेंद्र पटेल, सुरेश पटेल, महेन्द्र कुर्मी, संदीप पटेल, हीरा बर्मन, नारायण सोनी, अंकुर नायक, साहित्य यादव, संतोष बर्मन, बिजेंद्र कुमार आदि वरिष्ठ कृषक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: