बड़वानी जिले के किसान की बेटी का पीएटी में चयन
09 अगस्त 2024, बड़वानी: बड़वानी जिले के किसान की बेटी का पीएटी में चयन – कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश द्वारा 6 अगस्त को एमपी पीएटी 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका सोलंकी ने इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग में 95 वी रैंक हासिल कर भवती गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया। दीपिका भवती गांव के एक छोटे किसान श्री दशरथ सोलंकी की छोटी बेटी है। जिसने घर व खेती-किसानी के कामकाज के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया और अपने प्रथम प्रयास में ही एमपी पीएटी 2024 में यह सफलता प्राप्त की।
ग़ौरतलब है कि दीपिका ने इसी वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में कृषि संकाय में जिले में सर्वाेच्च अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया था। संस्था के प्राचार्य श्री असलम खान ने बताया कि दीपिका को पीएटी परीक्षा के लिए तैयार करने का कार्य कक्षा 11 वीं से ही शुरू कर दिया गया था। दीपिका की इस सफलता के पीछे उसके परिवार और शिक्षकों श्री शफीक शेख और श्री महेश शिन्दे की महत्वपूर्ण भूमिका है । पिछले सत्र में भी हमारे विद्यालय से दो बालिकाओं ने प्रथम प्रयास में ही पीएटी में सफलता प्राप्त की थी। पीएटी में चयनित छात्रा दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया और कहा कि मेरे शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ मुझे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में भी मदद की। मैंने कक्षा ग्यारहवीं से ही पीएटी उत्तीर्ण करने का लक्ष्य बना लिया था। कृषि के शिक्षकों ने कृषि विषय को बहुत ही रुचिकर तरीके से पढ़ाया और मुझे पीएटी उत्तीर्ण कर कृषि वैज्ञानिक बनने की रुचि जागृत की। शिक्षकों ने परिणाम से पूर्व ही मेरे चयन की घोषणा कर दी थी। उनका मेरे प्रति यह विश्वास ही मेरी सफलता का आधार बना।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: