राज्य कृषि समाचार (State News)

मसाला फसलों की खेती पर दो दिवसीय कृषक सेमिनार संपन्न

26 फ़रवरी 2025, सागर: मसाला फसलों की खेती पर दो दिवसीय कृषक सेमिनार संपन्न – कृषि विज्ञान केंद्र, सागर, बिजोरा, देवरी द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत मसाला फसलों की खेती पर दो दिवसीय कृषक सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र सागर में आयोजित किया गया जिसमें बीना, खुरई, माल्थोन,बंडा, शाहगढ़, सागर के लगभग 150  कृषकों  ने भाग लिया तथा द्वितीय दिवस का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, बिजोरा फार्म पर आयोजित किया गया।

 डॉ. आशीष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरी विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने युवा कृषकों से आह्वान किया कि वह  उद्यानिकी एवं कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर नई-नई योजनाओं का लाभ लेकर कृषि  उद्यानिकी  में नवाचार को अपनाएं जिससे जोखिम कम होगा एवं आमदनी बढ़ेगी साथी मसाला फसलों के विपणन एवं प्रसंस्करण को अपने जाने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement

डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, संचालक विस्तार सेवाएं, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर ने कृषकों को जोखिम कम करने हेतु फसल विविधीकरण एवं उद्यानिकी मे नवीन  तकनीक  ड्रिप मल्चिंग का  उद्यानिकी  फसलों में उपयोग का आह्वान किया । परियोजना  समन्वयक एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती रजनी शर्मा ने मसाला फसलों की खेती उनमें आने वाली समस्याएं एवं बीज की उपलब्धता पर कृषकों को जानकारी दी। डॉ. देवेंद्र पयासी, वैज्ञानिक अलसी अनुसंधान परियोजना सागर ने मसाला फसलों की बीज उत्पादन तकनीकी एवं कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सावधानियों से कृषकों को अवगत कराया । उप संचालक उद्यानिकी श्री पी. एस. बडोले एवं श्री परिहार ने  उद्यानिकी  विभाग की विभिन्न योजनाओं की कृषकों को जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ  आशीष त्रिपाठी ने एकीकृत रोग कीट प्रबंधन एवं डॉ. केएस यादव ने उच्च उद्यानिकी तकनीक के बारे में कृषकों को बताया।कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से श्री वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जारोलिया जी एवं कमल करते ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम के दौरान उन्नत उद्यान की फसलों की खेती करने वाले कृषकों श्री प्रशांत पटेल ग्राम रजवास एवं श्री राहुल राजपूत को सम्मानित किया गया । साथ ही स्वच्छता के अंतर्गत 6 कृषकों को वर्मी  कम्पोस्ट  बनाने हेतु वर्मी बेड का वितरण किया गया । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रगतिशील कृषक श्री अनिल मिश्रा, श्री ज्ञानेश्वर रावत, श्री सूरज पटेल, श्री देवेंद्र सिंह सहित लगभग 200 कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए कृषकों को केंद्र की प्रदर्शन इकाइयों एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कर फसल की जानकारी दी गई।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement