राज्य कृषि समाचार (State News)

ट्रांसप्लांट किए टमाटर दो माह में ही फल देने लगे

5 अगस्त 2021, इंदौरट्रांसप्लांट किए टमाटर दो माह में ही फल देने लगे – किसी भी फसल को यदि उचित तरीके से किया जाए तो उत्पादन बहुत बढ़िया मिलता है। धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम राजपुरा के कृषि स्नातक कृषक श्री विनोद बाबूलाल देवड़ा ने स्थानीय नर्सरी से टमाटर के रोपे लाकर लगाए थे, जिनमें दो माह में ही फल लगने लगे हैं। फसल बहुत अच्छी है। श्री देवड़ा को उम्मीद है कि मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन अच्छा मिलेगा।

श्री विनोद देवड़ा ने कृषक जगत को बताया कि टमाटर किस्म 2048 के 2500 रोपे स्थानीय नारायण नर्सरी से खरीदकर एक बीघा में लगाए थे। जिनमें अब बड़ी संख्या में फल लगना शुरू हो गए हैं। फ़िलहाल बारिश का मौसम होने से धूप नहीं मिल रही है , इस कारण फलों और पत्तियों में दाग आ रहे हैं ,जिन पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। मौसम के कारण पौधों की वृद्धि रुकने के साथ ही पकने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यदि उत्पादन अच्छा रहा तो अगले साल इसका रकबा बढ़ाएंगे। श्री देवड़ा ने यह भी बताया कि पिछले साल उन्होंने मिर्च के 2500 पौधे लगाए थे , जिससे करीब 15 क्विंटल उत्पादन मिला था। इससे उत्साहित होकर इस वर्ष मिर्च की विभिन्न किस्मों के 14 हजार रोपे 20 – 25 जून को लगाए हैं। मिर्च में फल लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अच्छी पैदावार मिलने की संभावना है।

VIdeo: देसी जाम के दाम हुए धड़ाम, कचरा गाड़ी और सड़क पर फेंके

Advertisements
Advertisement3
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement