निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ निःशुल्क सब्जियां देने को तैयार
खरगौन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के कारण आवागमन बंद होने से बाजार और गरीब वर्ग के लोगों के बीच सब्जियों की खपत निःशुल्क करने के लिए निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ आगे आया है। निमाड़खेड़ी के कृष्णपालसिंह मौर्य ने बताया कि जिले सहित बड़वानी, धार के कई नगरों के किसानों का समुह है, जो न सिर्फ तकनिकी जानकारियां आपस में शेयर करते है, बल्कि आवश्यकता होने पर एक-दूसरे को मदद भी करने में आगे रहते है। इस ग्रुप में 256 से अधिक किसान और मार्केटिंग के विशेषज्ञ भी शामिल है, जो आपस में मिलकर कार्य करते है। आज प्रदेश सहित देश में बड़ी आपदा हम सभी के सामने खड़ी है। ऐसी स्थिति में निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ के करीब 50 किसान, जिनके पास न सिर्फ टमाटर बल्कि करेला, भिंडी, गिल्की और ककड़ी सहित अन्य सब्जियां भी उपलब्ध है, जिसे प्रशासन चाहे, तो किसानों के खेतों से निःशुल्क लेकर गरीब तबके के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बांट सकते है। इन किसानों ने अपनी सहमति देते हुए निमाड़ सब्जी दानदाता समुह के नाम से एक अलग व्हाट्सअप पर ग्रुप भी बनाया है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़कर किसानों से संपर्क कर आवश्यक मात्रा में खेतों से सीधे सब्जियां प्राप्त कर सकता है।
फिलहाल 50 किसानों के पास 100 टन से अधिक सब्जी है उपलब्ध
कृषि में एमएससी शिक्षा प्राप्त किए कृष्णपाल मौर्य ने बताया कि फिलहाल 50 किसानों ने निःशुल्क सब्जी प्रदान करने को लेकर अपनी सहमति दी है। इन किसानों में न सिर्फ खरगोन, बल्कि कुक्शी, मनावर, लोनारा, भीकनगांव, सनावद के किसान भी शामिल है। हम लोगों के पास अलग-अलग प्रकार की करीब 100 टन सब्जियां उपलब्ध है। हम सिर्फ प्रशासन को यह सब्जियां प्रदाय करेंगे। इसके अलावा 10 से 20 टन टमाटर और पीली मिर्च भी उपलब्ध है।