राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा में ई-टोकन प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न

13 जनवरी 2026, खंडवा: खंडवा में ई-टोकन प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न –  कृषि विभाग द्वारा जिले के निजी उर्वरक खुदरा एवं थोक विक्रेताओं और विपणन संघ तथा मार्कफेड के अधिकारी कर्मचारियों को ई-टोकन के माध्यम से उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था के संबंध में स्थानीय कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

उप संचालक कृषि श्री नितेश कुमार यादव द्वारा प्रशिक्षण में विक्रेताओं को बताया गया कि कृषक स्वयं अपने मोबाइल से या एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई-टोकन प्राप्त कर, अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक क्रय कर सकते है। किसान भाई https://etoken.mpkrishi.org के माध्यम से अपने आधार नंबर एवं ओटीपी फीड कर लॉग इन कर सकते है। लॉग इन करने के उपरांत पोर्टल पर एग्रीस्टैक अर्थात फार्मर आई.डी. से भू अभिलेख के रिकार्ड अनुसार कृषि भूमि अपडेट होगी, मौसम एवं फसल का चयन करने के उपरांत फसल तथा धारिता रकबे अनुसार उर्वरकों की मांग की गणना होकर पोर्टल पर प्रदर्शित होगी |

कृषक भाईयों को जिले के अधिकृत उर्वरक विक्रेता जैसे मार्कफेड, एमपी.एग्रो, विपणन समिति एवं निजी उर्वरक विक्रेताओ के यहाँ उपलब्ध स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमे कृषक भाई अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक विक्रेताओं का चयन कर स्लॉट बुक कर सकेंगे, जिसकी जानकारी ई-टोकन के माध्यम से कृषक के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त होगी । कृषक भाई चयनित उर्वरक विक्रेता को ई टोकन दिखाकर उर्वरक क्रय कर सकते है। कृषक भाई अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक विक्रेता का चयन करेंगे चयनित उर्वरक विक्रेता के यहाँ पर ई-टोकन से कृषक भाई 3 दिवस में उर्वरक क्रय कर सकेंगे। ई-टोकन केवल 3 दिवस तक मान्य रहेगा। निर्धारित समय में उर्वरक नहीं लेने पर टोकन स्वतः निरस्त हो जाएगा और किसान को पुन: पंजीयन कराना होगा। कृषक भाई ई-टोकन, चयनित विक्रेता को दिखाएंगे, विक्रेता मोबाइल ऐप से टोकन में अंकित क्यू आर कोड को स्कैन कर उर्वरक प्रदाय करने की प्रक्रिया संपन्न करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि ई-विकास प्रणाली के द्वारा उर्वरक प्राप्त करने के लिए कृषकों की लंबी कतारे, काला बाजारी, समय पर उर्वरक प्राप्त न होना तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग से कृषकों को निजात मिलेगी। सभी विक्रेता अपने ग्राहक कृषको फार्मर आईडी बनवाने एवं ई-टोकन पंजीयन प्रक्रिया का प्रचार प्रसार करें। अन्त में उप संचालक कृषि द्वारा प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से विक्रेताओं की शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री महेन्द्रसिंह सावनेर अध्यक्ष जनपद पंचायत छैगांवमाखन, डॉ. डी.के. वाणी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय खण्डवा, डॉ. एम.के. तिवारी वैज्ञानिक, श्री एल.एस. निंगवाल सहायक संचालक कृषि, श्री जितेन्द्र सिंह रावत सहायक संचालक कृषि, श्री एल.एस. मण्डलोई अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं श्री जयपाल सिंह पंवार  तकनीकी  सहायक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement