राज्य कृषि समाचार (State News)

औषधीय-सगंधीय पौधों की खेती का प्रशिक्षण 13 फरवरी से भोपाल में

04 फरवरी 2023, झाबुआ: औषधीय-सगंधीय पौधों की खेती का प्रशिक्षण 13 फरवरी से भोपाल में – मध्य प्रदेश में औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन संभावनाओं पर उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 5 दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से अरहवासी रहेगा, जो 13 से 17 फरवरी तक उद्यमिता भवन, 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। सेडमैप के वरिष्ठ  प्रशिक्षक  डाॅ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन में रूचि रखते हैं, वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9425386409ए 9479935845 या ईमेल pmuhead.cedmap@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए पूर्व पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। पंजीयन फार्म सेडमैप की वेबसाइटhttp://www.cedmapindia.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

प्रशिक्षण में प्रमुख औषधीय पौधे जैसे सफेद मूसली, सतावरी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, कालमेघ आदि और सगंधीय पौधे जैसे मेन्था, लेमनग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, गुलाब, जामा रोजा, गेंदा आदि के कृषिकरण तकनीक, प्रसंस्करण और मार्केटिंग पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, कृषकों की आय और सामुदायिक स्वास्थ्य के स्तर में वृद्धि करने के उद्देष्य से औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद और कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, इस दौरान एक दिवसीय फील्ड विजिट का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों के भीतर औषधीय एवं सगंधीय पौधों की वैज्ञानिक कृषिकरण तकनीक, प्रसंस्करण एवं विपणन के संदर्भ में जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे इस प्रकार की कृषि को अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें।

महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *