राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

उमरिया में पशु संगणना का प्रशिक्षण संपन्न

12 नवंबर 2024, उमरिया: उमरिया में पशु संगणना का प्रशिक्षण संपन्न – राष्ट्रीय 21वीं पशु संगणना वर्ष 2024-25 के समुचित रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशानुसार विगत दिनों डॉ के के पांडेय, उप संचालक उमरिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में पशु संगणना कार्य का प्रशिक्षण जिले के नियुक्त मास्टर ट्रेनर डॉ अविनाश सिंह एवं शैलेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण देते हुए पशु संगणना कार्य समुचित ढंग से करने हेतु प्रेरित किया गया ।

इस कार्य हेतु हेतु जिले में 10 सुपरवाईजर जो पर्यवेक्षण का कार्य संपादित करेंगे एवं 53 प्रगणक जिसमें पशु पालन विभाग के सहायक पशु चिकित्सा सेवा अधिकारी, सांख्यिकी विभाग, एमव्हीयू के पैरावेट एवं आवश्यकतानुसार क्रियाशील प्रशिक्षित गौ सेवक, मैत्री को पशु संगणना कार्य में नियुक्त  किया गया है, जो जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो के  प्रत्येक घर जाकर पशु धन यथा गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी, भेड़ के साथ ही आवारा पशुओं का सर्वेक्षण कार्य करेंगे ।

Advertisement
Advertisement

डॉ पांडेय व्दारा नियुक्त समस्त सुपरवाइजर एवं प्रगणकों  को संगणना कार्य को सही एवं सुचारू रूप से संपादित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अवगत कराने हेतु कहा गया । पशु संगणना कार्य के प्रशिक्षण में डॉ के पी तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ धनंजय सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र उपस्थित थे  ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement