राज्य कृषि समाचार (State News)

उमरिया जिले में किसान संगोष्ठी संपन्न

08 अक्टूबर 2024, उमरिया: उमरिया जिले में किसान संगोष्ठी संपन्न – कृषि विज्ञान केन्द्र डबरौंहा में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर प्रधान मंत्री श्री मोदी का वाशिम महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कृषि वैज्ञानिक सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

श्री सिंह विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि  देश के अन्नदाता के साथ केंद्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार भी उनके साथ है । किसानों की आय में कैसे अधिक से अधिक  वृद्धि  हो, इस  दिशा  में निरंतर प्रयास किए जा रहे है । किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ देने के साथ ही किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा बन गई है । पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने से किसानों को साहूकारों से मुक्ति मिल गई है। योजना के तहत मिलने वाली  राशि  खेती किसानी में काम आ रही है । कार्यक्रम में विशेष रूप से  रबी के फसल  के  पूर्व उन्नत कृषि के लिए प्रेरित किया । किसान उन्नत कृषि करके कैसे अधिक से अधिक लाभ ले सकते है , के बारे  में  विस्तार पूर्वक बताया गया । किसानों को नई नई  पद्धति  से खेती किसानी के गुर बताए गए , ताकि किसानों के लिए खेती का लाभ का धंधा बन सके ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements