राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारी समितियों के संस्था प्रबंधकों का प्रशिक्षण आयोजित

16 सितम्बर 2024, खरगोन: सहकारी समितियों के संस्था प्रबंधकों का प्रशिक्षण आयोजित – सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के सभाकक्ष में सहकारी समितियों के संस्था प्रबंधकों का एन.पी.ए. प्रबंधन विषय पर गत दिनों 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम नाबार्ड (सॉफ्टकाब) योजना अन्तर्गत सहकारी  प्रबंधन  संस्थान भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डी.डी.एम. नाबार्ड श्री विजेन्द्र पाटील  थे। इस मौके पर श्री पी. के. परिहार कार्यक्रम समन्वयक भोपाल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के एम.डी. श्री पीएस धनवाल मौजूद थे।    

श्री  पीएस धनवाल  ने कहा कि पैक्स की वित्तीय स्थिति को उनके एनपीए ऋण सीधे-सीधे प्रभावित करते है। संस्थाओं के द्वारा प्रदाय ऋण एन.पी.ए. होने से संस्थाओं के लाभार्जन में कमी होती है, उनके द्वारा एन.पी.ए. की कमी हेतु संस्था द्वारा प्रदान किये गये ऋणों की वसूली पर विस्तृत विचार व्यक्त किये तथा अपेक्षा की गयी कि इस महत्वपूर्ण विषय पर उपस्थित प्रतिभागी पूर्ण गंभीरता से सहभागिता करें।  श्री  पाटील  ने बताया  कि बी-पैक्स दशकों से कृषकों के विकास एवं ग्रामीण क्षेत्र में महत्वपूर्ण  भूमिका  निभा  रहे है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के द्वारा सतत पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण का कार्य किया जाता है तथा इस प्रकार की कार्यशालाएं संस्थागत विकास के तौर पर की जा रही है, जिसके माध्यम से संस्थाओं का किस प्रकार वित्तीय विकास हो इस पर तथा मानव संसाधन के विकास पर उन्होंने विचार व्यक्त किये।            

Advertisement
Advertisement

श्री परिहार ने बताया कि यह 03 दिवसीय प्रशिक्षण है जिसमें मुख्य रूप से वसूली कार्य योजना, एन.पी.ए. प्रबंधन, वसूली में निरोधक एवं उपचारात्मक विषयों के साथ-साथ पैक्स वित्तीय स्वास्थ्य एवं लाभप्रदता पर एन.पी.ए. का प्रभाव एवं एन.पी.ए. की गणना पर विशेष फोकस  है ।  कार्यक्रम में बैंक अधिकारी श्री राजेन्द्र आचार्य, श्रीमती संध्या रोकड़े सहित खरगोन बडवानी जिले की बी-पैक्स के 35 संस्था प्रबंधक उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन  श्री अनिल कानूनगो  प्रबंधक स्थापना द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement