मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

Tomato Price: मध्यप्रदेश की मंडियों में टमाटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹4400 क्विंटल तक पहुंचे दाम; जानिए आज का भाव  

14 अगस्त 2025, भोपाल: Tomato Price: मध्यप्रदेश की मंडियों में टमाटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹4400 क्विंटल तक पहुंचे दाम; जानिए आज का भाव – मध्यप्रदेश में टमाटर के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गए हैं। गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को एगमार्ट के आंकड़ों के मुताबिक, राजगढ़ (सरांगपुर) मंडी में टमाटर का अधिकतम भाव ₹4400 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ऊंचा है। इसके अलावा, देवास मंडी में अधिकतम भाव ₹4000, सागर मंडी में ₹3500 और सीहोर मंडी में ₹3000 प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं, बड़वानी, धार और खंडवा जैसे जिलों में न्यूनतम भाव ₹800 से ₹1500 प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए।

बारिश और मौसम की अनिश्चितता के कारण इस सीजन में टमाटर की पैदावार प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि लगातार नमी और बारिश से फसल में सड़न बढ़ गई, जिससे आपूर्ति घट गई और दामों में तेजी आ गई।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में टमाटर के आज के भाव (रुपये प्रति क्विंटल)

जिलामंडीकिस्मग्रेडन्यूनतम भावअधिकतम भावऔसत भाव
बड़वानीबड़वानी (फल एवं सब्जी)टमाटरनॉन-FAQ150015001500
देवासदेवास (फल एवं सब्जी)अन्य टमाटरFAQ260040003000
धारमनावर (फल एवं सब्जी)टमाटरनॉन-FAQ147016701570
सागरसागर (फल एवं सब्जी)देशीFAQ200035003000
खंडवासनावद (फल एवं सब्जी)देशीFAQ8001000900
राजगढ़सारंगपुर (फल एवं सब्जी)टमाटरनॉन-FAQ150044002700
सीहोरसीहोर (फल एवं सब्जी)देशीनॉन-FAQ220030002500
बड़वानीसेंधवा (फल एवं सब्जी)हाइब्रिडनॉन-FAQ100018001400

कृषि विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर मौसम स्थिर रहा और मंडियों में आपूर्ति बढ़ी, तो आने वाले दिनों में दाम में थोड़ी नरमी आ सकती है। फिलहाल, सीमित आपूर्ति वाले किसानों को ऊंचे दाम का लाभ मिल रहा है, जबकि उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements