छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास और कृषि पर उच्चस्तरीय चर्चा: केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
14 मई 2025, रायपुर: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास और कृषि पर उच्चस्तरीय चर्चा: केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने की समीक्षा – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को रायपुर के महानदी भवन में पंचायत, ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा हुई और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में ‘अमृत सरोवर’ योजना पर विशेष ध्यान दिया गया। केंद्रीय मंत्री चौहान ने इसे स्थानीय आजीविका से जोड़ने की जरूरत बताई, ताकि ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलें और जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा, “इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और जल संरक्षण की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे।” इसके अलावा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के श्रमिक बजट के पुनरीक्षण के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर चौहान ने आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति पर भी चर्चा हुई। चौहान ने स्वीकृत आवासों के निर्माण में तेजी लाने और नए सर्वे के भौतिक सत्यापन पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही ‘नियद नेलानार’ योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ का जिक्र करते हुए चौहान ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मॉडल का अध्ययन कर इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।
कृषि क्षेत्र की समीक्षा में चौहान ने पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, “किसानों की आय बढ़ाने के लिए केवल पारंपरिक खेती नहीं, बल्कि अन्य संबद्ध क्षेत्रों में भी प्रयास जरूरी हैं।” उन्होंने वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों, उन्नत बीजों और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
चौहान ने 29 मई से शुरू होने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की जानकारी दी, जिसके तहत वैज्ञानिकों की टीमें छत्तीसगढ़ के जिलों में जाकर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देंगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण विकास और कृषि को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना, डिजिटल सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना और युवाओं को कौशल आधारित रोजगार देना ही वास्तविक सुशासन है।”
बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: