राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच जिले में आगामी 5 दिनों में पाला पड़ने की संभावना नहीं- डॉ. पचौरी

02 जनवरी 2025, नीमच: नीमच जिले में आगामी 5 दिनों में पाला पड़ने की संभावना नहीं- डॉ. पचौरी – नीमच कृषि विज्ञान केंद्र नीमच को भारत सरकार एवं मौसम विज्ञान विभाग के ए. डब्लू. एस .(स्वचालित मौसम प्रणाली)के DAMU (जिला कृषि मौसम इकाई) केंद्र पुणे एवं भोपाल से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान से अधिकतम एवं न्यूनतम तापक्रम के आंकड़े  दिनांक 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक 5 दिनों का अधिकतम तापक्रम 22.9 डिग्री सेंटीग्रेड से 24.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहने तथा न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड से 11.2 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना व्यक्त की गई है, ऐसी स्थिति में पाला पड़ने की संभावना नहीं है। फिर भी किसान फसलों की सतत निगरानी  रखें और आवश्यकता पड़ने पर हल्की सिंचाई करें।

कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने सलाह दी है, कि मौसम को देखते हुए  फव्वारा  विधि, स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 5 दिनों के हल्की ठंडी हवाएं चलने तथा हल्का कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की जाती है, दिन में मौसम साफ एवं धूप खिली रहेगी, जिन फसलों में नाइट्रोजन की आवश्यकता हो वहां यूरिया, नैनो यूरिया नाइट्रोजन की पूर्ति करें।

कीट व्याधि का प्रकोप होने पर रस चूस कीटों के नियंत्रण हेतु  इमिडाक्लोप्रीड अथवा डायमिथोएट का छिड़काव करें साथ ही इल्ली नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट अथवा क्लोरपायरीफास   का इस्तेमाल करें  बीमारियों के नियंत्रण हेतु किसान ,कार्बेंडाजिम +मैंकोजेब की 2.5 मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements