राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी में गेहूं बेचने और खरीदने में दिखाई दे रहा उत्साह, अभी तक 6.50 लाख मीट्रिक टन की खरीदी

28 अप्रैल 2025, भोपाल: यूपी में गेहूं बेचने और खरीदने में दिखाई दे रहा उत्साह, अभी तक 6.50 लाख मीट्रिक टन की खरीदी – यूपी में किसानों द्वारा न केवल समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में उत्साह है वहीं खरीदी करने में भी सरकार पीछे नहीं है. यही कारण है कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों की भीड़ लगी हुई है तो वहीं अभी कि 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी भी हो चुकी है.

योगी सरकार की सकारात्मक नीति के कारण किसान सरकारी बिक्री की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने   पंजीकरण करा लिया है. इसका मतलब है कि सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है. गेहूं खरीद 17 मार्च से शुरू हुई थी, जो 15 जून तक चलेगी. वहीं योगी सरकार के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क स्थापित किया. 17 मार्च से 27 अप्रैल तक (42 दिन) में 4,20, 837 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है. यह आंकड़े बताते हैं कि किसान, योगी सरकार की नीतियों से खुश हैं. खुश होकर रोजाना एक हजार किसान गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. योगी सरकार के निर्देश पर क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए साफ पीने का पानी और छाजन जैसी सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं. यूपी सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.राज्‍य में कुल 5849 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं.  जिन किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन या इसे रिन्यू नहीं कराया है, वो fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन या इसे रिन्यू करा सकते हैं. गेहूं बिक्री के लिए इस पोर्टल/मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. किसान अपनी समस्या 18001800150 पर भी दर्ज करा रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान अधिकारियों की तरफ से सुनिश्चित किया जा रहा है. किसानों को उतराई, छनाई व सफाई के लिए 20 रुपये अतिरिक्त दिए जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement