राज्य कृषि समाचार (State News)

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ पटेल का कमाल

मिट्टी की त्वरित जांच के लिए बनाया विशेष उपकरण

03 मई 2025, इंदौर: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ पटेल का कमाल – फसल की अधिक पैदावार के लिए किसानों द्वारा खेत की मिट्टी की जांच किए बिना खेतों में बेतहाशा उर्वरक और कीटनाशकों का प्रयोग  किया जा रहा है, इससे न केवल ज़मीन कठोर हो रही है, बल्कि ज़मीन में पोषक तत्वों की भी कमी हो रही है। लेकिन अब किसानों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है , क्योंकि इसरो के पूर्व वैज्ञानिक अहमदाबाद के डॉ मधुकांत पटेल ने एक ऐसा उपकरण बनाया है , जिससे चंद सेकंड में  मिट्टी का पी एच, उसमें मौजूद कार्बनिक पदार्थ, विद्युत् चालकता और  पोषक तत्वों की कमी का पता   लगाया जा सकता है।

डॉ पटेल ने कृषक जगत को बताया कि स्पेक्ट्रोमीटर पर डॉ सीवी रमन ने बहुत काम किया था, उनसे प्रेरित होकर स्पेक्ट्रोस्कोपी की इस जटिल तकनीक पर शोध किया। करीब ढाई साल की तपस्या के बाद यह सफलता मिली है। इस उपकरण से मिट्टी में मौजूद कार्बनिक पदार्थ, पोषक तत्व की कमी ,ह्यूमस ,मिट्टी की नमी, उसकी जल ग्रहण क्षमता को भी मापा जा सकता है। यही नहीं एजेक्टोबेक्टर, नाइट्रोबैक्टर, राइजोबियम जैसे लाभकारी जीवाणुओं की उपस्थिति भी जान सकते हैं, जबकि पारम्परिक मिट्टी परीक्षण में इन जीवाणुओं का पता नहीं लगाया जा सकता है।  । डॉ पटेल के मुताबिक यह उपकरण 10 -15 सेकण्ड में मिट्टी की जांच कर रिपोर्ट दे देता है। एक उपकरण एक लाख नमूनों तक की जांच कर सकता है। इसके बाद केवल जांच और सेंसर बदलने की ज़रूरत होती है। इसके बाद फिर इसे उपयोग में लाया जा सकता है।  कृषक जगत द्वारा इस उपकरण की लागत /बिक्री अथवा दूरस्थ किसानों को किराए पर उपलब्धता  संबंधी सवालों  के जवाब में डॉ पटेल ने कहा कि यह कैलिब्रेशन और मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( ए आई ) सॉफ्टवेयर के परीक्षण के चरण में है। दो -तीन माह में हम इसके व्यवसायीकरण के लिए तैयार हो जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि गत दिनों मिशन हैप्पी हरदा के तहत डॉ सीवी रमन विवि द्वारा मिट्टी परीक्षण कार्यक्रम हरदा जिले के ग्राम पानतलाई में आयोजित किया गया था , जिसमें इंदिरा गांधी  कृषि  विवि , रायपुर के वैज्ञानिक डॉ रफीक खान ,उप संचालक  कृषि श्री जे एल कास्दे एवं रमन क्षेत्रीय संसाधन के श्री उमेश शर्मा ने जहां मिट्टी परीक्षण संबंधी जानकारी दी , वहीं  इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ पटेल ने अपने विशेष उपकरण से सेंसर के माध्यम से मिट्टी में उर्वरता परीक्षण का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया था।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement