स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक
07 जनवरी 2025, भोपाल: स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक – मध्य प्रदेश एवं हरियाणा विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक विधानसभा भवन भोपाल में संपन्न हुई, जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित मध्य प्रदेश शासन के संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री, श्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति तथा मध्य प्रदेश की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति के मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा कीं।
संयुक्त बैठक के आरंभ में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय, आगंतुक समिति के सभापति एवं हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष किशन लाल मिड्ढा, मध्य प्रदेश विधानसभा सभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति रमेश मेंदोला का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सचिव अरविंद शर्मा ने हरियाणा विधानसभा के सदस्य सर्वश्री रणधीर पनिहार एवं मोहम्मद सिराज का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सदस्य सर्व श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विश्वामित्र पाठक, डॉ राजेश सोनकर, दिव्यराजसिंह, डॉ सतीश सिकरवार, हरियाणा विधानसभा के अधिकारी के साथ ही नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ल भी उपस्थित रहे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: