मध्यप्रदेश में सोयाबीन एमएसपी पर फर्जी खबर फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कृषि सचिव एम. सेल्वेंद्रन
14 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में सोयाबीन एमएसपी पर फर्जी खबर फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कृषि सचिव एम. सेल्वेंद्रन – सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक समाचारों पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के कृषि सचिव श्री एम. सेल्वेंद्रन ने कहा कि सोशल मीडिया पर वर्ष 2024-25 के लिए सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने से संबंधित एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री सेल्वेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार केंद्र सरकार से मिली अनुमति के अनुसार ही वर्ष 2024-25 के लिए सोयाबीन की खरीदारी 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करेगी। फर्जी पत्र में एमएसपी को 5789 रुपए प्रति क्विंटल दिखाया गया है, जिसे सचिव ने पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया।
कृषि विभाग ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है। श्री सेल्वेंद्रन ने कहा कि इस तरह के फर्जी दस्तावेजों से किसानों को गुमराह करने का प्रयास हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: