कृषि कला निपुणता से व्यापार सफल : श्रीमती प्रसाद
8 दिसम्बर 2022, भोपाल । कृषि कला निपुणता से व्यापार सफल : श्रीमती प्रसाद – कृषि ज्ञान (डिग्री) के साथ-साथ खेतों में पहुंचकर फसलों की वास्तु स्थिति समझना भी एक कृषि कला है, सभी छात्र प्रशिक्षण दिवसों में अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें, यहां से ज्ञान हासिल करने के बाद प्रायोगिक तौर पर फील्ड में भी जायें, धरातल पर कृषि ज्ञान होने से कृषि व्यवसाय को सफल बनाया जा सकता है। यह बात भोपाल जिले की उप संचालक कृषि श्रीमती सुमन प्रसाद ने कार्ड संस्था द्वारा मैनेज हैदराबाद के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण शुभारंभ पर संबोधित कर कही। एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम पर प्रशिक्षणों के आयोजन किये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों से आये चयनित छात्र उक्त प्रशिक्षण को 45 दिन में पूरा कर पात्रता हासिल करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत छात्रों को 20 लाख तक बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध रहती है। इसमें एससी/ एसटी एवं महिलाओं को 44 प्रतिशत तथा अन्य को 36 प्रतिशत नाबार्ड द्वारा अनुदान दिया जाता है।
प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर उप परियोजना संचालक आत्मा श्री अमित प्रताप सिंह, कार्ड की नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति शर्मा, कृषि विशेषज्ञ डॉ. नीलम सिंह, समन्वयक डॉ. लालचंद यादव, श्री वीरेंद्र किरार, श्रीमती रचना किरार उपस्थित थीं। प्रशिक्षण शुभारंभ एवं प्रथम दिवस पर छात्र श्री मनेंद्र सिंह विदिशा, श्री फरदीन सैयद छिंदवाड़ा, श्री राकेश सेन व श्री विवेक प्रजापति सीहोर, श्री शुभम कुशवाहा शिवपुरी, श्री सौरभ कुशवाहा बैरसिया भोपाल ने कृषि विषयों पर अपने ज्ञान की व्याख्या की।