संयुक्त किसान मोर्चा निकालेगा मशाल जुलूस, फिर करेगा चक्का जाम
18 सितम्बर 2024, भोपाल: संयुक्त किसान मोर्चा निकालेगा मशाल जुलूस, फिर करेगा चक्का जाम – संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की बैठक आज भोपाल में आयोजित की गई , जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 24 से 30 सितंबर तक प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा उसके बाद 1अक्टूबर को पूरे प्रदेश में तहसील व जिला स्तर पर 12 से 3 बजे तक स्टेट व नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा।
भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि सोयाबीन भाव को लेकर मुहिम गांव से शुरू हुई जिसमें हमने गांव- गांव में ज्ञापन दिए उसके पश्चात तहसील व जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए, किंतु सरकार सोयाबीन का मूल्य 6000 करने की मांग को मानने को अभी तक तैयार नहीं है। ऐसे में आगामी आंदोलन की रणनीति तय की गई जिसके तहत 24 से 30 सितंबर तक प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा उसके बाद 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में तहसील व जिला स्तर पर 12 से 3 बजे तक स्टेट व नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा इसके पश्चात भी यदि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो भोपाल राजधानी का घेराव किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि एमएसपी की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है । वर्तमान एमएसपी की घोषणा जून 2024 में की जा चुकी है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा एमएसपी घोषणा का श्रेय लेना पूर्णतः अनुचित व भ्रम फैलाने वाली बात है। हमारा प्रदेश सरकार से कहना है कि किसानों को घाटे से बचाने के लिए आप अपनी तरफ से क्या देंगे इस पर बात कीजिए ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: