नरवाई प्रबंधन में कारगर साबित हो रहा सुपर सीडर
11 दिसंबर 2025, विदिशा: नरवाई प्रबंधन में कारगर साबित हो रहा सुपर सीडर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अंशुल गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे नरवाई प्रबंधन अभियान का सकारात्मक असर लगातार दिखाई दे रहा है। विकासखंड नटेरन अंतर्गत ग्राम पंचायत दिघौनी के प्रगतिशील किसान श्री श्यामसुंदर माथुर ने इस वर्ष भी अपने खेत में सुपर सीडर के माध्यम से उन्नत किस्म के गेहूं बीज की बोनी की है।
पिछले वर्ष भी सफल रहा था प्रयोग– कृषक श्री माथुर ने वर्ष 2024 में ई -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से लॉटरी द्वारा सुपर सीडर प्राप्त किया था। रबी वर्ष 2024दृ25 में उन्होंने इसी मशीन से अपने खेत में गेहूं की बुवाई की थी, जो अत्यंत सफल रही। इसके साथ ही उन्होंने अपने सुपर सीडर से क्षेत्र के अन्य किसानों के खेतों में भी बुवाई कराई, जिससे किसानों में आधुनिक यंत्रों को अपनाने के प्रति उत्साह बढ़ा है।
उन्नत कृषि यंत्र अपनाने की अपील – क्षेत्रीय कृषि अधिकारी श्री रजत जैन द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान एवं नरवाई प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रमों का भी किसानों पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। इससे क्षेत्र में नरवाई प्रबंधन के प्रति जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी किसानों से उन्नत कृषि यंत्र अपनाने की अपील की गई है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन हेतु उपलब्ध कराए जा रहे आधुनिक कृषि यंत्रों जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रोटावेटर, श्रेडर आदि का उपयोग करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में प्रयास बढ़ाने का आग्रह किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


