देहात बैठक में प्रदर्शित हुई सीबीएल बायो-स्टीमुलेंट की पॉवर
23 अगस्त 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): देहात बैठक में प्रदर्शित हुई सीबीएल बायो-स्टीमुलेंट की पॉवर – देश की नामी एग्री-टेक कंपनी देहात द्वारा खरगोन जिले के ग्राम बैजापुरा में किसान बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कम्पनी के श्री कमलेश शर्मा, प्रेसिडेंट( इनपुट सेल्स ), श्री ईशान व्यास, ज़ोनल हेड मप्र, डॉ प्रमोद मुरारी, टेक्निकल एन्ड एक्सटेंशन हेड, श्री अभिजीत पाटिल, क्रॉप एन्ड न्यूट्रिशन हेड, श्री अनिल पाथे, टीडीएम सहित बड़ी संख्या में किसान, देहात से जुड़े कृषि व्यापारी और कई इन्फ्लएुंसर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर देहात द्वारा सीबीएल (क्रॉप बायोलाइफ) उत्पाद का प्रदर्शन किया गया, जो कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। इस बैठक में खासतौर पर मिर्च की फसल में सीबीएल के फायदों को प्रदर्शित किया गया। श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि, सीबीएल का उपयोग न केवल मिर्च की गुणवत्ता को बढ़ाता है, बल्कि उपज को सुधारने में भी मदद करता है ।
बैठक में वक्ताओं ने किसानों को अनोखे सीबीएल बायोस्टिमुलेंट्स की विशेषताएं बताते हुए कहा कि इसका उपयोग मिर्च की फसल में बेहतर उत्पादन के लिए किया जाता है । इसके प्रयोग से फसल में फूलों व फलों की संख्या में वृद्धि के साथ ही उपज की भण्डारण क्षमता में वृद्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। देहात के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के साथ सीबीएल के वास्तविक अनुभव और परिणाम साझा किए, जिससे किसानों में उत्साह और विश्वास का माहौल बना। बैठक में शामिल एक किसान ने सीबीएल को चमत्कारी उत्पाद बताया , वहीं अन्य किसानों ने अगली बार अपने खेत में इसका इस्तेमाल जरूर करने की बात कही। बैठक में शामिल कृषि व्यापारी और इन्फ्लुएंसर्स भी सीबीएल के रिजल्ट से काफी प्रभावित दिखे । उन्होंने कहा कि यह उत्पाद मिर्च किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: