राज्य कृषि समाचार (State News)

पांढुर्ना कलेक्टर ने सुनी 26 आवेदकों की समस्याएं

14 जनवरी 2026, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना, कृषक जगत): पांढुर्ना कलेक्टर ने सुनी 26 आवेदकों की समस्याएं – राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने आज कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 26 आवेदकों की  समस्याएं  सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से  आए  आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये ।

जनसुनवाई में मुख्य रूप से ज़मीन का सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त  हुए ।  कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में आज समस्त मोहगाव जलाशय पीड़ित किसान द्वारा मोहगाव जलाशय पीड़ित किसानों की जलाशह सम्बंधित समस्या का समाधान करने के सम्बन्ध में,कृष्ण बागड़े, कृष्णा बागड़े एवं अन्य लोगों द्वारा ग्राम लव्हाना मे पेयजल की सुविधा उपलब्ध किये जाने एवं ग्राम मे साफ सफाई की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में,ज्ञानेश्वर डोंगरे, ग्राम सिवनी, तहसील पांढुर्णा द्वारा हैंडपंप का सही तरीके से सुधार न होने पर पुनः कार्यवाही के सम्बन्ध में,सुनील इरपाची द्वारा,सरपंच ग्राम पंचायत बोथिया,द्वारा ग्राम बोथिया के सीसी रोड पर मकान आने के कारण कोई भी गाड़ी गाँव के अंदर नहीं आ पा रही है के सम्बन्ध में,समस्त किसान ग्राम-गवारगोंदी  द्वारा बिजली ट्रान्सफार्मर लगाने के सम्बन्ध में,विनायक गुर्वे, ग्राम सायरा विकासखंड सौंसर द्वारा खेत की नक्शा दुरस्त करने के सम्बन्ध में,चंद्रकला गुर्वे,ग्राम सायरा विकास खंड सौंसर, द्वारा कपिल धारा कुआ बनाने के सम्बन्ध में,  हरिभाऊ नळकांडे,निवासी ग्राम मारूड तहसील पांढुर्णा द्वारा,पी.एम. आवास योजना का लाभ प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में आदि के आवेदन प्रस्तुत  किए ।

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एडीएम श्री नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम श्रीमती अलका एक्का,संयुक्त कलेक्टर सुश्री मेघा शर्मा और सुश्री नेहा सोनी,सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की  गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement