राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर और एसपी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों सुनी समस्याएं

28 नवंबर 2024, उज्जैन: कलेक्टर और एसपी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों सुनी समस्याएं – उज्जैन जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अफसरों को समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देश भी दिए। जिले के दोनो अफसर ग्राम उमरिया खालसा में बीती रात पहुंचे और यहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शासन में प्रशासन संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार रात ग्राम उमरिया खालसा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर जिला अधिकारियों को उनके तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

ग्राम चौपाल में कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, जल जीवन मिशन, महाराजस्व अभियान के अंतर्गत सीमांकन, बटांकन, नक्शा तरमीम, फॉर्मर रजिस्ट्री, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आयुष्मान कार्ड (70 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए), खेत सड़क योजना, बलराम तालाब, वृद्धावस्था पेंशन, खाद की उपलब्धता, नैनो यूरिया और पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के फायदे शामिल हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से सड़क, बिजली, खेतों में पानी देने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्धता, श्मशान घाट और कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उप-स्वास्थ्य केंद्र के संचालन, शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम सचिव, उपसचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, एएनएम आदि अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उमरिया खालसा स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण और ग्राम को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की। मीणों ने नर्मदा पाइपलाइन की मांग, खेतों में पानी देने के लिए उपयुक्त समय पर बिजली उपलब्ध कराने जैसी समस्याएं उठाईं, जिन पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने ग्रामीणों को साइबर और बैंक फ्रॉड के बारे में जागरूक किया और उनसे बचाव के उपाय बताए। ग्राम चौपाल में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, उज्जैन ग्रामीण एसडीएम, उज्जैन जनपद सीईओ संदीप यादव, उपसंचालक कृषि विभाग आरपीएस नायक, सभी विभागों के जिलाधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्राम अधिकारी उपस्थित थे। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements