डॉ. राजौरा ने सुनी किसानों की समस्याएं
होशंगाबाद। गत दिनों प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने होशंगाबाद एवं बावई मंडी के खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर गेहूं एवं चने की खरीदी देखी। इस दौरान उन्होंने किसानों से जानकारी भी ली और समस्या भी सुनी।
इस मौके पर होशंगाबाद कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, संयुक्त संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया, उप संचालक श्री जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री ए.के. निगम, सीईओ सहकारिता श्री आर.बी.एस. ठाकुर, डी.एम. नॉन श्री योगेन्द्र सिंह, डीएसओ श्री प्रशांत वामनकर एवं मंडी अधिकारी तथा किसान भाई उपस्थित थे।