राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण , मिली लापरवाही  

17 जनवरी 2026, कटनी: कटनी कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण , मिली लापरवाही – जिले में समर्थन मूल्‍य पर चल रहे धान उपार्जन की वास्तविक स्थिति जानने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने रीठी ओपन कैप और मोहास उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।  

ओपन  कैम्प  रीठी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भंडारण स्थल पर केवल उन्हीं गाड़ियों को प्रवेश दिया जाए जिनका वजन धर्मकांटा पर हो चुका हो। उन्‍होंने निर्देशित किया कि मानकों का कड़ाई से परीक्षण किया जाए और गुणवत्तापूर्ण धान का ही भंडारण हो और परिवहन कार्य में तेजी  लाएं । साथ ही उन्होंने भंडारित धान को मौसम और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिये।        

 कलेक्‍टर श्री तिवारी ने उपार्जन केंद्र मोहास में खरीदी केंद्र परिसर में रखी धान का स्वयं परीक्षण करवाया। धान की गुणवत्ता में सुधार की गुंजाइश देखते हुए उन्होंने केंद्र प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते  हुए  किसानों की उपज की पहले ग्रेडिंग कराये जाने और मानक स्तर की ग्रेडिंग के बाद ही धान की तौल और खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने समिति प्रशासन और खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी एवं पटवारी को ताकीद किया कि अपने सामने एफएक्यू धान की तौल करें और सत्यापित करें। साथ ही उन्होंने किसानों के फार्मर आईडी बनाने के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने की भी हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, सहायक आयुक्त सहकारिता राज यशवर्धन कुरील, मध्यप्रदेश वेयर हाउस और लॉजिस्टिक के प्रबंधक श्री सेंगर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका सोनी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement