संयुक्त दल ने सैनिक कीट से प्रभावित धान फसल का किया अवलोकन
14 अक्टूबर 2024, सीधी: संयुक्त दल ने सैनिक कीट से प्रभावित धान फसल का किया अवलोकन – उपसंचालक कृषि संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गत दिनों कृषि वैज्ञानिकों ने ग्राम लुरघुटी विकासखण्ड कुसमी के किसानों के यहां सैनिक कीट से प्रभावित धान फसल का अवलोकन कर कीट नियंत्रण हेतु उपाय बताए गए।
उप संचालक कृषि सीधी, अमृता तिवारी कृषि वैज्ञानिक (पौध संरक्षण), बंटीलाल तकनीकी सहायक सीधी, महेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड कुसमी, राकेश सिंह सिसौदिया कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड कुसमी, मेघ सिंह मेड़ा कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड कुसमी, स्थानीय सरपंच एवं स्थानीय किसानों की उपस्थिति में सैनिक कीट से प्रभावित धान फसल का अवलोकन किया गया।
इस दौरान किसानों को बताया कि किसानों को सैनिक कीट के नियंत्रण हेतु कीटनाशक का उपयोग पंजीकरण समिति द्वारा लेबल दावे के अनुमोदन के रूप में किया जाना चाहिए। शाम के समय धान की फसल पर क्लोरपाइरीफॉस 20 ईसी / 2.5 लीटर प्रति हेक्टेयर या क्विनलफॉस 25 ईसी / 2.0 लीटर प्रति हेक्टेयर या ट्रायजोफॉस 40 ईसी/1.0 लीटर प्रति हेक्टेयर या डाइक्लोरवोस 76 एसएल 600 मिली प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। क्लोरपाइरीफॉस 1.5ः डी पाउडर का छिड़काव करने से यह कीट नियंत्रित होता है। प्रारंभिक अवस्था में छिड़काव बहुत प्रभावी होता है। किसानों के द्वारा कीटनाशक दवा क्रय करने पर देयक के साथ आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने पर 500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि संबंधित कृषकों के खाते में भुगतान की जायेगी। साथ ही किसानों को सिंचाई करने, सैनिक कीट के अण्डे, प्यूपा, इल्ली आदि को एकत्रित करके नष्ट करने की सलाह दी गई , ताकि उक्त कीट के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जा सके ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: