State News (राज्य कृषि समाचार)

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी को लेकर खरगोन कलेक्टर सख्त

Share

25 अप्रैल 2023, खरगोन: समर्थन मूल्य पर चना खरीदी को लेकर खरगोन कलेक्टर सख्त – खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी के मामले में सख्ती दिखाते हुए सम्बंधित विभागों को आंकलन और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । ज्ञात हो कि उन्होंने गत बुधवार को झिरन्या कृषि उपज मंडी के केंद्र का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ी के मामले को उजागर करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की थी। अब उन्होंने राजस्व, कृषि, विपणन और सहकारिता विभाग को चना खरीदी के 16 केंद्रों में रकबा और आवक का आंकलन करते हुए गहन समीक्षा करने और गड़बड़ी होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। चना खरीदी को लेकर पृथक से राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने एसडीएम से कहा कि निगरानी का तरीका बदले और सभी के लिए लेसन बने। एसडीएम गंभीरता से देखें और मूंग उपार्जन की तैयारी अभी से कर लें। कलेक्टर श्री वर्मा ने झिरन्या वाले प्रकरण में कृषि विभाग के आरएईओ की लापरवाही नजर आने पर निलम्बित करने के निर्देश विभाग के उपसंचालक श्री एमएल चौहान को दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, एसडीएम, सीएमओ और जिला अधिकारी सभाकक्ष में तथा जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से जुड़ा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements